corona update । स्थिति और बचाव के उपाय
corona update -दुनिया के कई देशों में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पुनः हावी होता नजर आ रहा है,विगत वर्षों में हम सब इस महामारी से होने वाले विनाश को देख चुके हैं।एक न दिखने वाले वायरस ने सम्पूर्ण विश्व मे तबाही मचाई थी ,और पूरी दुनिया को कुछ समय के लिए रोक दिया था,विगत वर्षों में इस महामारी द्वारा फैलायी गयी तबाही से दुनिया अभी उबर नही पाई थी ,लोगों ने पुनः उठ कर दुनिया के साथ आगे बढ़ने की हिम्मत जुटा ही पायी थी कि पुनः महामारी नया साल आने के पहले ही दस्तक दे दी है।
जहां लोग बहुत ही बेसब्री से नए साल के आने का इंतजार कर रहे थे ,कि शायद नए साल से शायद कुछ राहत मिले और महामारी से हुई तबाही को भूलकर फिर एक नए सिरे से शुरुआत की जाए ,पर दिसंबर के अंत से ही महामारी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है,और इससे लोगों में फिर से एक डर के माहौल बन चुका है,आम जनता फिर से भय में जीने लगी है, जिसकी वजह से सभी फिर से महामारी से बचने के तरीकों को ढूंढने लग गए हैं,प्रशासन ने भी कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश की सूची जारी कर दी है ,आप नीचे लेख में इसे देख सकते हैं।

क्या है स्थिति-
चीन में पिछले साथ दिनों में लगभग डेढ़ लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, और मौतों का सिलसिला जारी है,वहीं वैश्विक स्तर पर भी इसके केस बढ़ते नजर आ रहे है,
हालांकि भारत में कोविड के मामलों में गिरावट देखी गई है ,केरल एवम कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है।
क्या है सरकार की तैयारियां-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है,जिससे वायरस के प्रसार को रोक जा सके। covid-19 से निबटने के लिए सरकार भी आवश्यक कदम उठा रही है,और मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग का दौर जारी है।क्योंकि देश पूर्व में भी दो बार महामारी की लहरों से निबट चुका है,इसलिए हम सभी को सरकार पे पूर्ण विश्वास होना चाहिए कि सरकार महामारी से निबटने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।लगभग सभी लोगों का निःशुल्क वैक्सीन का टीकाकरण कराया जा चुका है।
प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन-corona update

जनता क्या करे-
सबसे पहले तो आम जनता को परेशान नही होना है,हम सब पहले भी इस वायरस की लहरों को पर कर चुके है,इसलिए पूर्व में जो हम सबने किया कि मास्क का प्रयोग, हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग, एवं साथ मे एक हैंड सेनेटाइजर की बोतल ,क्योंकि सभी जगहों पर साबुन से हाथ धोना संभव नही होता,ऐसी स्थिति में सेनेटाइजर से हाथ साफ करके की कुछ छुएं। एवं यदि आपने किसी कारण वश टीकाकरण नही कराया है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण करवाएं।
आप पूर्व में कराए गए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं,जानने के लिए 👇 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
FAQs
◆ क्या महामारी पूरे भारतवर्ष को पूर्व की तरह अपनी जद में ले सकती है?
•यदि जनता ने सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूर्ण पालन किया तो बिल्कुल नही।
◆महामारी से कैसे बचें?
•मास्क का प्रयोग करें,उचित दूरी बनाए रखें,एवं प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।
●सलाह–
•आवश्यक लगे तभी न्यूज चैनल देखें, अन्यथा महामारी से पहले आपके बीमार पड़ने के चांस है।
•tv व नेट पर दिखाए गए आंकड़ो पर ध्यान न दें,आप केवल सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन करें।
• covid से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप covid की आधिकारिक वेबसाइट पर visit कर सकते है ,आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें।
◆corona update व अन्य जानकारियों के लिए फॉलो करें– @upsssc.org.in