Ekadashi kab hai : 2023 में कब कब और किस दिन रखा जाएगा एकादशी व्रत जाने यहाँ👇👇
Ekadashi kab hai :2023 हिन्दू धर्म में एकादशी एक विशेष तिथि के रूप में जानी जाती है यह तिथि भगवान श्री विष्णु की अतिप्रिय तिथि है,इसीलिए इस तिथि को अधिकतर लोग उपवास रखकर भगवान की उपासना करते हैं,प्रत्येक मास में दो बार एकादशी की तिथि आती है,प्रत्येक बार की एकादशी का एक विशेष महत्व होता है,जैसे पित्रदा एकादशी, कामदा एकादशी आदि। आज हम सब इस लेख में हम जानेंगे कि वर्ष 2023 में किस माह में कौन सी तारीख को एकादशी मनाई जाएगी।
एकादशी व्रत रहने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, एवं क्षमायोग्य पापों के पश्चाताप करने से पाप से मुक्ति मिलती है,यदि कोई इस तिथि को उचित विधिविधान से व्रत रहकर पूजापाठ करे तो उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है,एवं इस जीवनोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है।
एकादशी व्रत पूजन विधि-
सुबह प्रसन्न चित होकर उठें,और स्नान इत्यादि से निवृत्त हो जाएं, भगवान विष्णु की प्रतिमा का जलाभिषेक करें,और तुलसीदल एवं पुष्प अर्पित करें। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर के भगवान की आरती करें। और आरती के बाद भगवान को भोग लगाएं। इसके बाद पूरे दिन व्रत रहकर भगवान में अधिक से अधिक मन लगाएं। व्रत में आवश्यकता अनुसार ही कुछ ग्रहण करें।
सरकारी नौकरी से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिये फॉलो करें —@sarkariresultgo.com