How to download vaccine certificate

download covid vaccine certificate

How to download vaccine certificate

How to download vaccine certificate हेलो दोस्तों आज हमारा देश एक विकराल महामारी से उबर चुका है,आप सभी ने भी covid वैक्सीन लगवा ही ली होगी । पर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से आज भी covid वैक्सीन सर्टिफिकेट की मांग की जाती है, गूगल पर आप सभी को शायद इस सर्टिफिकेट को डाऊनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आज आपके साथ आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका साझा करेंगे,जिससे आप आसानी से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से डाऊनलोड कर सकेंगे। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें👇👇👇

स्टेप -1 ऑफिसियल वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं।

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आपको अपने फोन में covid के आधिकारिक पोर्टल covin.gov.in पर जाना होगा । जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्टेप-2 Register या Sign in विकल्प का चयन करें।

आधिकारिक पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Register/sign in ऑप्शन का चयन करें।

रेलवे की रोचक जानकारी : क्या होता है,रेलवे के किनारे लगे खम्भों पर लिखे अंको का मतलब।

जानने के लिए क्लिक करे।

स्टेप -3 अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Register/sign up पर क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज(उपरोक्त) खुलेगा, उचित स्थान पर मोबाइल नम्बर दर्ज करके,,Get OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल no पर मैसेज में OTP आएगा,जिसे उचित स्थान पर दर्ज करें।

Corona update -जानें क्या है स्थिति?

Click here

स्टेप -4 अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड करें।

उचित स्थान पे otp दर्ज करने के बाद आपके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का पेज खुल जायेगा जिसमें रेफेरेंस id, सीक्रेट कोड,और दोनों वैक्सीन की डेट दर्ज होती है।

How to download vaccine certificate

नए वेबपेज पर आपको डाऊनलोड तथा save तो डिजिलॉकर का ऑप्शन दिखाई देता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *