Kanpur to Unnao electric AC buses । क्या है रूट, टाईमटेबल और किराया?

Kanpur to Unnao electric ac buses क्या है टाइम टेबल?

kanpur to unnao electric AC buses route,time table और किराये के लिए सटीक जानकारी आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जाएगी,अन्य किसी वेबसाइट पर आपको सर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी,
एक ही आर्टिकल से आपके सभी doubt दूर हो जाएंगे ,


जानकारी के लिए नीचे लेख पढ़ते रहें।👇

उन्नाव के रामलीला मैदान से कानपुर के बड़े चौराहे तक यातायात की सहूलियत के लिए वातानुकूलित इलेट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।

केसीटीएसएल द्वारा किया जा रहा संचालन-

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड(KCTSL) द्वारा अलग अलग रूटों पर बस चलाने के बाद अब कानपुर के बड़े चौराहे से उन्नाव के रामलीला मैदान तक 15 बसों का संचालन किया जा रहा है।

न्यूनतम 5 रुपये से अधिकतम 30 रुपये है किराया

इन बसों का दूरी के अनुसार न्यूनतम 5 से अधिकतम 30 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
1-3 किमी• का किराया -5 ₹
3-6 किमी• का किराया- 10₹
6-10 किमी• का किराया-15₹
10-14किमी• का किराया-22₹
14-19 किमी• का किराया-30₹

upsssc.org.in

सुबह 6:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा संचालन

इन बसों का टाइम टेबल निर्धारित किया गया है, जिसमें पहली बस सुबह 6:30 से चलेगी, तथा लगभग हर 30 मिनट बाद बसें चलती जाएंगी,शाम 6 बजे आखिरी बस चलेगी।

ये रहेगा रूट-उन्नाव रामलीला मैदान से ये बसें मगरवारा,कोतवाली गंगाघाट,जयपुरिया क्रोसिंग, नानाराव पार्क होते हुए ये बसें कानपुर बड़े चौराहा तक चलेंगी।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए फॉलो करें- upsssc.org.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *