UPSSSC PET Result 2022 date,UPSSSC pet result 2022
Upsssc Pet result 2022,@ Upsssc.gov.in उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता(UP PET 2022) परीक्षा 2022 में इस वर्ष लगभग 25 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए या परीक्षा 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार परीक्षा के प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी चेक कर के अपना स्कोर भी पता कर चुके हैं और सभी को आयोग द्वारा जारी स्कोर कार्ड का इंतजार है इंटरनेट पर भी रिजल्ट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है इंटरनेट पर रिजल्ट की फ़र्ज़ी न्यूज बताकर उम्मीदवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
upsssc vdo re exam update click here

UPSSSC PET RESULT 2022 में तकरीबन 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 25 लाख परीक्षार्थियों ने ही हिस्सा लिया UPSSSC PET RESULT 2022 रिजल्ट अपडेट के बारे में आपको जानकारी दी जा रही है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक यूपीटीईटी 2022 का स्कोर कार्ड यूपी ट्रिपल एससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
अभी इससे पहले जल्द ही UP PET का objection लिंक upsssc की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Faqs about article
UPSSSC PET 2022 के score card से किन भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे?
UPSSSC PET RESULT 2022 वाले अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15000 रिक्तियों का प्रस्ताव आयोग के पास उपलब्ध है इन प्रस्तावों की जांच हो रही है तथा खामियों को विभागवार दूर कराया जा रही हैं लेखपाल एवम ग्राम विकास अधिकारी की अगली भर्ती में इससे फायदा मिलेगा।