UPSSSC VDO RE EXAM DATE 2023 : इस तिथि से होगी परीक्षाएं जानें यहाँ

Upsssc vdo re exam date 2023 ,vdo re exam date,vdo exam syllabus,up vdo exam 2023,up vdo re exam date,UPSSSC VDO RE EXAM date,vdo re exam latest news

Upsssc vdo re exam date 2023 क्या है प्रकरण:-

उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्पन्न कराई जाने वाली भर्तियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए Most awaited exam date की सूची में प्रमुख है VDO RE EXAM DATE : यदि आप भी इस परीक्षा के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते जाएं,आपको आपकी आवश्यकतानुसार जानकारी उपलब्ध हो जाएगी,आइये जानते हैं परीक्षा तिथि के संदर्भ में👇👇

वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एक बहुत बड़े इंतजार के बाद 1953 पदों के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया, 29 जून फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई,एक बड़े इंतजार के बाद 22&23 दिसम्बर को परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

परीक्षा के बाद से ही यह भर्ती विवादों से घिर गई,फिर भी आयोग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी, यहाँ तक कि आयोग ने अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया, पर लगातार विरोध के बाद और परीक्षा में गलत गतिविधियां पाए जाने के बाद सरकार एक्शन में आई और पूरी भर्ती को एक सिरे से रद्द कर दिया गया,परीक्षा के रद्द हो जाने से कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया,जो छात्र अंतिम रूप से चयनित होने के पश्चात अपनी जॉइनिंग लेटर का इंतजारकर रहे थे ,उन्हें भी पुनः परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा,पर जो छात्र किसी कारण वश सम्मिलित नही हो पाए थे,उन्हें पुनः परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

upsssc vdo re exam क्या है परीक्षा तिथि :-

upsssc vdo re exam date : इस भर्ती परीक्षा की तिथि को घोषित करने के लिए अभ्यर्थी लगातार आयोग पर दबाव बनाए रखें हैं, कुछ सक्रिय अभ्यर्थियों का एक समूह जिसने हाल ही में आयोग के अध्यक्ष महोदय से संपर्क किया,जिसमें आयोग द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही प्राप्त हुआ, अध्यक्ष महोदय द्वारा परीक्षा जल्द से जल्द सम्पन्न कराई जाने की बात कही गयी । क्या परीक्षा 28 जनवरी को होगी ? क्या है सच्चाई जानें यहां👇

Upsssc Vdo re exam date 2023 :-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा VDO रि एग्जाम भर्ती परीक्षा को 28 जनवरी को लेकर काफी अफवाहों का दौर सोशल मीडिया पे जारी है,हालांकि आयोग द्वारा कोई आधिकारिक सूचना नही है, सही जानकारी आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही मिल पाएगी ।आयोग द्वारा मिली पूर्व जानकारी के अनुसार अभी इस भर्ती परीक्षा के संपन्न होने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है,आयोग अभी पुराने रिज़ल्ट्स को तैयार करने में व्यस्त है,अभी इस माह भर्ती परीक्षा होने के कोई आसार नही है,,आप अपनी तैयारी को दिन प्रतिदिन मजबूत करते रहें, उम्मीद है कि इस वर्ष अप्रैल माह तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जल्द ही हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको परीक्षा तिथि की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएंगे,जुड़े रहिये हमारे साथ 👇

UPSSSC.ORG.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *