UPSSSC VDO re exam update 2022 । vdo rexam update

सामग्री की तालिका

  • परीक्षा तिथि संबंधित जानकारी
  • एडमिट कार्ड
  • परीक्षा पैटर्न

Upsssc vdo re exam update 2022

Upsssc vdo re exam update 2022 उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा वीडीओ भर्ती परीक्षा जो कि 2018 में संपन्‍न हुई थी, अंतिम रिजल्ट आ जाने के बाद भर्ती प्रकिया में गलत गतिविधियों के पाए जाने पर उसे निरस्‍त कर दिया गया था। उसके बाद आयोग के द्वारा पुन: परीक्षा फरवरी 2022 में कराने के संकेत दिए गए थे लेकिन किन्‍ही कारणो से परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकीं।

UPSSSC PET RESULT UPDATE

UPSSSC VDO re exam update 2022

चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के एग्जाम तिथि को लेकर आयोग से जुड़े काफी विश्वसनीय लोगों द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अभी आयोग द्वारा पुरानी भर्तियों जिनके लिखित परीक्षा पहले संपन्न हो चुकी है उनके रिजल्ट घोषित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है इसके पश्चात ही किसी एग्जाम करने पर विचार किया जाएगा।

आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।परीक्षा तिथि के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध होते ही हम आपको जल्द से जल्द जानकारी से अवगत कराएंगे।

upsssc pet result update

Upsssc vdo re exam एडमिट कार्ड

यूपीएसएसएससी vdo re एग्जाम प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।  वीडीओ परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले समस्त उम्मीदवार चाहे उन्होंने पिछली परीक्षा दी हो या नही सभी अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

UPSSSC वीडीओ परीक्षा पैटर्न 2022

  • प्रश्नपत्र में कुल प्रश्न-150
  • कुल अंक-300
  • प्रश्नपत्र के भाग-3
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक-2
  • नकारात्मक उत्तर की कटौती- -1
  • समय-2घंटे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *